Barnala (kamaljit sandhu ) बरनाला में 5 जुलाई को बरनाला के एक शराब के कारोबारी हिमांशु दानिया से 5 लाख की लूट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर देने वाले आखिर पुलिस के हाथ आ गए. एक महीने की लुकाछिपी के बाद बरनाला पुलिस ने दो मुलजिमों को एक देसी रिवाल्वर और लूटी गई नगदी सहित 1 लाख 20 हज़ार बरामद भी कर लिए।
SSP हरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पहले उनके ठेके में नौकरी करने आये थे जोकि तकरार होने के बाद 3 दिन नौकरी कर चले गए थे। जिसके बदले में उन्हें गरीबी दूर करने के लिए लूट और कत्ल को अंजाम दे दिया। पकड़े गए मुलाजमो का रिकॉर्ड पहले भी क्रिमिनल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ दी। हिमांशु दानिया की माँ ने कहा कि वह मुलज्मों के पकड़े जाने के बाद संतुष्ट तो है परंतु पूरी तरह सतुंष्ट तब होगी जब उनके बेटे के कातिलों को मौत की सज़ा मिलेगी।