Chandigarh (punjab e news ) बेअदबी मामले के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा चलायी गोली में दो निहत्थे नौजवानो की मौत हो गई थी। सूबा सरकार द्वारा अब इस पुरे घटनाक्रम की जांच सी बी आई से जांच करवाने की बात की गई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा चंडीगढ़ में की है।
इसके इलावा मुख्यमंत्री ने बहिबल कलां गोलीकांड मामले में मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है । कैप्टन ने कहा कि बरगाड़ी कांड के बारे में उनको रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इन मामलों में बनाए गए जस्टिस रणजीत कमीशन ने उनको यह रिपोर्ट 30 जून को सौंपी थी, जो 4 हिस्सों में थी पर उनको रिपोर्ट का एक ही हिस्सा मिला है। उन्होंने कहा कि कमीशन की सिपारिश से सरकार इन मामलों पर बनती कार्रवाई करेगी।
जिक्र योग्य है कि गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद जिले के गांव बहिबल कलां में एकत्रित संगत पर पुलिस ने गोली चला दी थी, जिसमें 2 युवकों कृष्ण भगवान सिंह व गुरजीत सिंह की मौत हो गई थी। इसी मामले में सिख संगत के दबाव के बाद पुलिस थाना बाजाखाना में दोनों नौजवानों के कत्ल का मामला दर्ज कर लिया था।