Punjab E News:केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 25 सितंबर को Bharat Bandh के आह्वान का वामपंथी दलों ने समर्थन करने की घोषणा की है। इसके साथ ही Communist Party of India (CPI-M), Communist Party of India (CPI), Forward Bloc और Revolutionary Socialist Party (RSP) की ओर से गुरूवार को जारी एक संयुक्त बयान में लोगों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील की गई है।
बता दें की कृषि कानूनों को निरस्त करने और Minimum Support Price (MSP) की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसानों का संघर्ष 10 महीने से जारी है। वहीं वामपंथी दलों ने कहा की मोदी सरकार अड़ी हुई है और वार्ता के जरिए किसानों से संवाद करने से मना कर रही है। दूसरी ओर वामपंथी दल ने सरकार के इस रुख की निंदा करते हुए, तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने और MSP के लिए कानूनी गारंटी की मांग की है।