Mumbai (punjabenews.com ) सनी लियॉन के बाद अब एक और पोर्न स्टार रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बन सकती है। हाल में अप्रैल में यह घोषणा की गई थी विवादित रिऐलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 12' के लिए ऑडिशन शुरू किए जा चुके हैं। इसके बाद से ही इस शो के बारे में चर्चाएं शुरू हो गईं। अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस शो में सनी लियोनी के बाद एक और पॉर्न स्टार अगले सीजन में हिस्सा ले सकती हैं।
अगर खबरों की मानें तो ब्रिटिश पॉर्न स्टार शांति डायनामाइट 'बिग बॉस 12' में कॉन्टेस्टैंट के तौर पर दिखाई दे सकती हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं होगा कि 'बिग बॉस' में शांति डायनामाइट के शामिल होने की चर्चा हुई हो। इससे पहले बिग बॉस के 8वें सीजन में भी ऐसा कहा जा रहा था कि वह इस रिऐलिटी टीवी शो में शामिल हो सकती हैं। लगता है कि शांति डायनामाइट को शामिल करके इस शो के मेकर्स इसकी टीआरपी और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं।
शांति डायनामाइट अडल्ट फिल्मों में काम करती हैं। उनकी मां पंजाबी हैं जबकि उनके पिता ग्रीक मूल के हैं। उनका असली नाम सोफिया है। शांति इससे पहले भी चर्चा में आ चुकी हैं जब उन्होंने फिल्म 'चल डॉक्टर डॉक्टर खेलें' में एक आयटम सॉन्ग किया था।
सनी लियॉन के बाद अब हर साल पोर्न स्टार के बिग बॉस में आने की चर्चा छिड़ जाती है। पिछले साल भी पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा को लेकर ऐसी खबरें आई थी।