Punjab E News:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत रौही के गांव टकौता भट्टा में हुए सड़क हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा B.Ed कॉलेज के पास हुआ। एक ट्रक से 2 बाइक एक के बाद एक टकराईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गईं। राहगीरों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार युवकों की पहचान ऋतिक वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा और अमन वर्मा पुत्र राम नाथ गांव रूथानी के रूप में हुई है। घायल ऋतिक ने बताया कि वह बाइक पर पट्टा की ओर जा रहा था। उसके पीछे अमन वर्मा व अनिल कुमार बैठे थे। गांव टकौता में B.Ed काॅलेज के पास मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बाइक टकरा गई।
उनके पीछे उनके गांव का ही अमन वर्मा पुत्र राम नाथ अपनी बाइक पर आ रहा था। उसने भी ब्रेक लगाई और ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक का पिछला टायर उन दोनों की बाइक के ऊपर चढ़ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुंरत बचाव अभियान चलाते हुए एंबुलेंस बुलाकर चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बता दें की जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चारों को हमीरपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक सड़क मार्ग बंद रहा। इस दौरान अन्य बसों व वाहनों को दूसरे सड़क मार्ग से होकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त किया, वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद से फरार हैं।