PUNJAB E NEWS: Mumbai में Kangana Ranaut के दफ्तर में BMC द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर चंडीगढ़ में BJP ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने sector 33 स्थित BJP office के बाहर Maharashtra Govt और CM Uddhav Thackeray के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। इस दौरान महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। गौरतलब है कि बीते दिनों Sanjay Raut की कांट्रोवर्सी के बाद Kangana Ranaut जमकर महाराष्ट्र सरकार पर बरसी थी और उन्हें मुबंई न आने की धमकी भी मिली थी, जिसके बाद Kangana मुबंई पहुंची तो BMC द्वारा उनके दफ्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया, जिसके बाद एक नए विवाग ने जन्म लिया साथ ही राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी।