Punjab E News (Jasvinder Kaur):हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। वहीं ऊना जिले के बाथड़ी में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार और भी लोग शामिल हो सकते है। हालांकि अब तक आग लगने के कारणों को खुलासा नहीं हो सका है। बता दें की इस ब्लास्ट के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।