Punjab E News (Jasvinder Kaur):हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाया है। जिसके चलते अब 1 जनवरी 2022 से उन लोगों के सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई है। ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन, मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे। बता दें की ये जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा दी गई है। इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट Omicron पर चर्चा करते हुए अनिल विज ने बताया कि राज्य में अब तक Omicron का कोई मामला सामने नहीं आया है।