Punjab E News (Rajkumar Bhalla):अमृतसर में Border Security Force (BSF) ने पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन द्वारा फेंकी गई 7 किलोग्राम से अधिक हेराेइन बरामद की है। इसके साथ ही BSF पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात को सुरक्षा बल के जवानों ने किसी उड़ती हुई चीज से कोई सामान गिराने की आवाज सुनी दी थी। वहीं जवानों द्वारा क्षेत्र की तलाशी लेने पर हेरोइन के 7 पैकेट बरामद हुए जिनका कुल वजन 7 किलो 25 ग्राम है।