Punjab E News (Rajkumar Bhalla):पंजाब में गैंगवार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं पटियाला के बाद अब तरनतारन में वॉलीबॉल खिलाड़ी को गोली मारकर घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है की यह घटना तरनतारन के सरहदी गांव गजल में हुई है। वहीं घायल की पहचान गगनदीप के रूप में हुई है। बता दें कि बीते दिन पटियाला में 12 घंटों में 2 हत्याएं हुई थी,जिसमें पहली वारदात पंजाबी यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के सामने 2 नकाबपोशों और उनके कुछ साथियों ने सरेआम एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए जबकि दूसरी वारदात में श्री काली माता मंदिर में साथियों सहित माथा टेकने आए नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।