Jalandhar (punjab e news ) आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत संदोआ तथा कुलतार संधवां को कनाडा सरकार द्वारा एयरपोर्ट से ही भारत डिपोर्ट करने का मामला तूल पकड़ गया है। आप विधायक इस बाबत चाहे कुछ भी कहते रहे हों लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए कनाडा सरकार से इसकी पूरी जानकारी मांगी है। वही आम आदमी पार्टी भी अपने विधायकों की इस तरह वापसी को लेकर चिंतित है। नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैहरा के नेतृत्व में पार्टी द्वारा मंगलवार को चंडीगढ़ में बैठक की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस दौरान पार्टी अपने दोनों विधायकों से डिपोर्ट मामले की पूरी जानकारी हासिल करके आगामी रणनीति तैयार करेगी।