Punjab E News:कांग्रेस की पंजाब इकाई में पिछले काफी दिनों से कलह जारी है। वहीं इस कलह को दूर करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी थी। वहीं आज मीडिया रिपोटर्स में नवजोत सिद्धू की एक इंटरव्यू का हवाला देकर कैप्टन सरकार पर जमकर हमले बोले गए। इस इंटरव्यू के दाैरान सिद्धू ने यहां तक कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह काैन होते हैं,मेरे लिए पार्टी का दरवाजा बंद करने वाले। मैं चुनाव प्रचार करने वाला कोई शोपीस नहीं हूं। दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CM अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं। साथ ही बताया जा रहा है की मंगलवार को CM अमरिंदर सिंह पार्टी पैनल से मुलाकात करने वाले हैं।
बता दें की इस पैनल की अध्यक्षता राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं, जबकि हरीश रावत और J. P.अग्रवाल इसके सदस्य हैं। उधर नवजोत सिद्धू द्वारा एक बार फिर CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद बैठक का महत्व बढ़ गया है। वहीं कांग्रेस पैनल को राज्य में किसी भी गुट को अलग किए बिना इस मुद्दे को हल करने के लिए अधिकृत किया गया है। वहीं सूत्रों ने कहा कि पैनल ने CM को हटाने की सिफारिश नहीं की है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की संभावना है।