पंजाब के मुख्यमंऋी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा व्य़वस्था को और सख्त कर दिया गया है। उच्च पुलिस आधिकारियों से पता चला है। कि कैप्टन की तरफ से कई बार पाकिस्तान और उसकी सिकि्ट एजेंसी आई.एस.आई के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। इस तरहां के खतरे को सरकार न्योता नहीं देना चाहती है इसीलिए केंद्रिय एजेंसियों ने मुख्यमंऋी की सुरक्षा और भी अधिक भढाने का फैसला लिया है।