Jalandhar (punjab e news ) कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति की बैठक में भाग लेने नई दिल्ली गए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2019 लोक सभा चुनावों से पूर्व पार्टी प्रधान राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री का सशक्त उम्मीदवार बता कर अपना क़र्ज़ अदा कर दिया है। भूतकाल में राहुल और कैप्टन के आपसी संबंध किसी को भूले नहीं है। राहुल को प्रधानमंत्री बनाने में लगी माँ सोनिया गांधी के अभियान के तहत कैप्टन ने एक बार फिर से राहुल की सियासी कुशलता को लेकर बड़ा ब्यान जारी किया है।
बात कुछ ज़्यादा पुरानी नहीं है। 2013 में लोक सभा चुनावों की दस्तक के दौरान पंजाब की प्रधानगी हासिल न होने के बाद तत्कालीन प्रधान प्रताप सिंह बाजवा के साथ साथ कैप्टन ने राहुल गाँधी पर भी शाब्दिक हमले करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सोनिया गाँधी के कहने पर कैप्टन न चाहते हुए भी अमृतसर लोक सभा सीट से भाजपा दिग्गज अरुण जेटली से भीड़ गए थे। तब एक लाख से ज़्यादा वोटों से जीते कैप्टन ने अब तक पीछे मूड के नहीं देखा है।
सीटों के गणित को देखते हुए राहुल गांधी पंजाब में सांसदों की बढ़ाने तथा लोक सभा में जीत हासिल करने के लिए सोनिया गाँधी के ज़रिये कैप्टन से ब्यान जारी करवा रहे हैं। वहीँ ज़िन्दगी का आखिरी चुनाव लड़ कर मुख्यमंत्री बने कैप्टन अमरिंदर सिंह सब बातों को भूल कर पार्टी प्रति वफादारी निभा रहे हैं।