Chandigarh (punjab e news ) चंडीगढ़ पुलिस की नाकेबंदी को धत्ता बताते हुए एक कार चालाक ने नाके पर रुकने की बजाये ड्यूटी पर खड़े दो ट्रैफिक मुलाज़िमों को रौंद दिया। घटना यहाँ की फर्नीचर मार्किट की है। युवक आई 20 कार में सवार था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालाक फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। उधर दोनों मुलाज़िमों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहाँ एक की हालत गंभीर बताई गई है।