Punjab E News (Nisha Panjalia):जालंधर के सिविल अस्पताल के कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिनों से मोर्चा खोला है। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों ने पिछले दो माह से वेतन न मिलने को लेकर पंजाब सरकार को घेरा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक उनकी तनख्वाहें रिलीज न की गईं तो पंजाब सरकार के खिलाफ मुहिम और तेज कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी।
बता दें की इस मौके पर कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं यूनियन के प्रधान सुभाष मट्टू ने कहा कि गत 6 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है, सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को पिछले दो माह से तनख्वाह नहीं मिल रही है और अभी तक इस माह की सैलरी का भी कोई अता-पता नहीं है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतवानी दी कि अगर कल तक कर्मचारियों की तनख्वाहें रिलीज न की गईं तो सोमवार को डयूटी का बायकाट करके सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।