Punjab E News (Nisha Panjalia):मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष के साथ गुरुद्वारा श्री मस्तुआना साहिब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही स्थापित किए जाने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने के लिए आज संगरूर के पास ऐतिहासिक स्थल श्री मस्तुआना साहिब का दौरा किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री मस्तुआना साहिब में CM मान ने संतों और महापुरुषों से विचार विमर्श किया।
साथ ही मुख्यमंत्री मान ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने संगरूर में श्री मस्तुआना साहिब के पास बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज की भूमि का दौरा किया और जल्द ही हम इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहे हैं। वहीं यह पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांति की शुरुआत है। जल्द ही लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं की संरचना में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।