Punjab E News:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के CM जयराम ठाकुर ने आज 50,192 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। CM ठाकुर अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। CM ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से चुनौतियां अभूतपूर्व थीं। इस महामारी के दौरान हेल्थ केयर वर्कर और अन्य लोगों ने लोगों की सेवा की हम उनका वह आभार व्यक्त करते हैं। CM जयराम ठाकुर ने ऐलान किया स्वयं सहायता समूहों के अजीविका अवसरों में वृद्धि के लिए पायलट आधार पर तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा सरकारी कार्यालयों में एक नई योजना हिम-ईरा रसोई कैंटीन शुरू की जाएगी। जिसमें टॉप 100 छात्रवृति योजना शुरू की जाएगी। जिसमें 5वीं कक्षा के बाद सरकारी स्कूलों के 100 प्रतिभाशाली छात्रों का SCERT द्वारा चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों को नियमित मूल्यांकन के आधार पर छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी।

दूसरी तरफ 2021-22 में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों, बाल आश्रमों में रहने वाले अनाथ बच्चों को हिमकेयर योजना में बिना अंशदान दिए शामिल किया जाएगा। और जूनियर रेजीडेंट, सीनियर रेजीडेंट, DM / MCH छात्रों, PG छात्रों के लिए मानदेय प्रति माह 5-5 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा। CM ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को 2 लड़कियों तक 21 हजार रुपये की पोस्ट बर्थ ग्रांट, फिक्स डिपोजिट के तौर पर बेटी के जन्म पर ही दी जाएगी। जयराम ठाकुर ने बजट में शगुन योजना की घोषणा भी की हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के BPL परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उधर आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
2021-22 में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के 8000 पद भरे जाएंगे। लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के 5000 पद भरे जाएंगे। जलशक्ति विभाग में पैरा फीटर, पंप ऑपरेटर और मल्टी टास्क वर्करों के 4000 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा पुलिस, बिजली बोर्ड, जेई, सहायक अभियंता, पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पद, जेओए आईटी के पद और चतुर्थ श्रेणियों कर्मचारियों के भी कई पद भरे जाएंगे। CM ठाकुर ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि 2021-22 में प्रदेश सरकार 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पदों को भरने का लक्ष्य रखेगी। CM ठाकुर ने कहा की बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए 377 करोड़ रुपये का प्रावधान हैं। इलेक्ट्रिक बसों सहित 200 नई बसें खरीदीं जाएंगी। वहीं ऊना में प्रस्तावित 1 हजार करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क में 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टर मीट में एमओयू के तहत 10 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग भी जल्द होगी। बजट 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3016 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें बीते वर्ष के मुकाबले 314 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
CM ने बजट में प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मियों और नंबरदारों का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की हैं और जल गार्ड, पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा। SMC शिक्षकों के प्रति माहमानदेय को 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा हैं और आउटसोर्स IT शिक्षकों का प्रति माह मानदेय भी 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा है। मिड-डे मील कर्मियों और वाटर कैरियर का प्रति माह मानदेय 300 बढ़ाने की घोषणा। CM ने कहा कि कोरोना संकट में आशा वर्करों ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए आशा वर्करों का वेतन 750 रुपये बढ़ाया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र के लिए 2021-22 में 8024 करोड़ रुपये का प्रावधान हैं। वहीं CM जयराम ठाकुर ने बजट पेश के दौरान कहा - तीसरी, 5वीं, 8वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा अनिवार्य की जाएगी। स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू किए जाएंगे। शतरंज के खेल को बच्चों में प्रोत्साहित किया जाएगा और खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डायट दोगुनी करने की घोषणा की।