Punjab E News (Nisha Panjalia):रूस-यूक्रेन के बीच गंभीर परिस्थिति बनी हुई है। इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के भी सभी मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा सरकार और प्रशासन भी छात्रों की वापसी के लिए कार्यरत हैं। इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने Operation Ganga के तहत यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान कठिन हालातों में रहने के बाद भी सरकार की कोशिशों से वापस लौटे छात्रों ने CM से अपने अनुभव साझा किए। वहीं कुछ छात्र भावुक होते हुए भी नजर आए। मनोहर लाल ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वापिस लौटे छात्रों की इंटर्नशिप सरकार करवाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बच्चे अभी तक भारत नहीं लौटे हैं प्रशासन उनसे संपर्क साधने की कोशिश में लगा है। हालांकि अब देखना यह होगा कि कब तक सभी छात्रों को वापस लाया जाता है, ताकि उनके परिजन राहत की सांस ले सकें।