Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने संगरूर में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सम्मान को पहुंची ठेस की निंदा की है। ढिल्लों ने कहा कि बीते कल के रोड शो के दौरान CM मान गाड़ी के साथ लटके हुए थे, जिसे देख कर बहुत दुःख हुआ।
इसके साथ ही ढिल्लों ने कहा कि भले ही वह सरदार भगवंत सिंह मान है, लेकिन इसके साथ वह पंजाब के मुख्यमंत्री भी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को मान सम्मान दो कोई हर्ज नहीं है, मगर पंजाब का मुख्यमंत्री ऐसे गाड़ी से लटक कर नहीं जा सकता। बरिंदर ढिल्लों ने कहा कि उनकी ये तस्वीर पंजाब के हालात को दर्शाती है। उनकी ये हरकत न तो मुख्यमंत्री पद को शोभा देती है और न ही पंजाब को।