Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भवानीगढ़ में आप उम्मीदवार गुरमैल सिंह के हक़ में रोड शो कर रहे है। इस दौरान मान ने कहा योजनाएं भी बनाएंगे बजट भी पास करेंगे जनता का हर काम करेंगे। बच्चों को पढ़ाएंगे,नौजवानों को नौकरियां दिलवाएंगे और गांव में अस्पताल,अच्छे स्कूल निर्माण करेंगे। वहीं 1 जुलाई से बिलजी 300 यूनिट माफ़ हो जाएगी।