Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित नगर निगम भवन में बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में करीब 20 विधायकों मौजूद होंगे। इस दौरान विधायकों के साथ विकाम कामों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा नगर निगम चुनावों को लेकर भी विचार-विर्मश किया जाएगा।