Punjab E News:न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में 1 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है। हालांकि इस मरीज में अभी डेल्टा वेरिंएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद भी PM जेसिंडा अर्डर्न ने किसी भी तरह का खतरा मोल न लेते हुए देशवासियों को फिर से कोरोना महामारी से बचाने के लिए यह सख्त कदम उठाया है।
बता दें की यह कोरोना केस ऑकलैंड में रिपोर्ट हुआ है, न्यूजीलैंड में 6 महीने बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहेंगे। इसके साथ ही घरों से बाहर निकलने की बेहद जरूरत होने पर मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।