Punjab E News (Nisha Panjalia):कोरोना ने पटियाला शहर में एक बार फिर अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। वहीं पटियाला की राजीव गांधी नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आज एक बार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के 61 और विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब तक यूनिवर्सिटी में मामलों की गिनती 122 हो गई है। जानकारी देते हुए जिला Epidemiologist डा.सुमित ने बताया की सैंपलिंग और बढ़ा दी गई है।