Punjab E News:देश में कोरोना की तीसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कई राज्य में दिन भर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। वहीं पिछले साल आए कोरोना के केसों ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर पीछे छोड़ दिया है। पहली बार कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 59,856 मरीज ठीक हुए हैं, जबिक 630 लोगों की जान गई है। कोरोना के नए मामले मिलने के बाद देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,28,01,785 तक पहुंच गया है।
बता दें की स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 8,43,473 हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस अभी तक 1,66,177 लोगों की जान भी ले चुका है। कोरोना के नए खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन करें। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कोरोना वायरस की RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।