Punjab E News:देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए है। वहीं इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर घटकर 97.56% हो गई है। बता दें की देश में बीते शुक्रवार को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़कर 1.10% पहुंच गई है, जबकि रिकवरी दर घट कर 97.56% और मृत्यु दर 1.34% है।