अभिनेत्री पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टिया मना रहे है पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़ाहिर खान
australia (punjabenews ) भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़ाहिर खान इन दिनों अपनी अभिनेत्री पत्नी सागरिका घाटगे (चक दे गर्ल ) के साथ ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे है। सागरिका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो भी अपलोड किये है। दोनों वहां की वादियों और बीच का लुत्फ़ उठा रहे हैं।