Punjab E News (Rajkumar Bhalla):बटाला के गांव गिल्लावाली नहर के नजदीक एक नौजवान का अधजला शव बरामद हुआ है। इस सम्बन्धित DSP फतेहगढ़ चूड़ियां लखविन्दर सिंह और पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के SHO बलजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं मृतक युवक की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी काला अफगाना के तौर पर हुई है। इस सम्बन्धित मृतक के भाई दमनप्रीत सिंह ने बताया कि गांव का एक नौजवान उसके भाई लवप्रीत सिंह को घर से बुलाकर अपने साथ लेकर आया था और बाद में दोपहर पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली की तरफ से उसको सूचित किया गया कि उसके भाई का शव गिल्लावाली नहर के किनारे पड़ा है और जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि भाई का अधजला शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था।
जानकारी देते हुए SHO बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से मृतक के भाई दमनप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर प्रीत निवासी काला अफगाना के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और पुलिस की ओर से जल्द ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।