Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब की मान सरकार ने आज अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। जिसमें श्रमिक,किसान, युवा, छोटे व्यवसायी, उद्योगपति, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं, बच्चे और शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को लेकर कईं ऐलान किए गए हैं। वहीं अब पंजाब बजट पर AAP सुप्रीमो व दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर CM मान को बधाई दी है।
इसके साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- पिछली सरकारें पंजाब का ख़ज़ाना लूट कर ख़ाली कर गयीं। हमारी ईमानदार सरकार ने आते ही कई माफियाओं का ख़ात्मा किया। आज का बजट पंजाब को सुनहरे भविष्य की ओर ले जाएगा। भगवंत मान और पंजाब के लोगों को बधाई। हमने जितनी गैरंटी दीं थीं, उन पर काम शुरू हो गया-बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार।