Punjab E News (Nisha Panjalia):पूर्व सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने भगवंत मान के दो-दिवसीय के दिल्ली दौरे को लेकर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि जो दिल्ली माडल पंजाब में लागू करने की बातें सरकार कर रही है, उससे किनारा किया जाए।
डा.गांधी ने कहा कि दिल्ली एक रेवेन्यू सरप्लस शहर है, जबकि पंजाब के सिर पर साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज़ है, इस बात को भी मद्देनज़र रखना चाहिए। पंजाब के पास पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है,चाहे सेहत विभाग की बात की जाए चाहे खेती विभाग की या अन्य सरकारी अदारों की, सरकार को चाहिए कि सेहत विभाग में इनवेस्टमैंट बढ़ कर इसे सुधारा जाए। दिल्ली माडल को यहाँ थौपने की ज़रूरत नहीं है। पंजाब को पंजाब के तरीके से ही चलाना चाहिए। पंजाब के पास सारा कुछ है इसको सुधारने की ज़रूरत है न कि दिल्ली मॉडल लागू करन की।