Nabha (punjab e news ) पिछले माह अमृतसर बार्डर पर सेना के जवानो की पाकिस्तानी तस्करों मिलीभगत के बाद अब एक और मामले ने सेना को शर्मसार किया है। पटियाला के एस.एस.पी. मनदीप सिद्धू ने बताया कि गत रात चलाई गई विशेष चैकिंग मुहिम के तहत पुलिस ने नाभा की आर्मी वर्कशाप में तैनात सेना के जवान राजेश कुमार निवासी राजस्थान को 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की। वह उक्त अफीम राजस्थान के जोधपुर से 90 हजार में खरीदकर लाया था। फिलहाल काबू किए गए जवान से तस्करी को लेकर पूछताछ की जा रही है।