Jalandhar (punjab e news )जालंधर पंजाब सरकार द्वारा नशा विरूद्ध चलाई गई मुहिम के तहत थाना प्रभारी पुष्प वाली लांबड़ा की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. जिसमें पुलिस ने सात नशा तस्करों को एक कार और मोटरसाइकिल, एक्टिवा, स्कूटर सहित गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है। इनके कब्जे से 147 नशीली गोलियां, 60 ग्राम नशीला पाउडर, 10 पेटी शराब, एक्सट्रीम कार, तीन मोटरसाइकिल, दो स्कूटर और एक एक्टिवा बरामद करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ पहले भी अपराध के मामले दर्ज हैं।