Barnala (Kamaljit Sandhu ) पंजाब मे नशे से हो रही मोतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला बरनाला के गाव महल खुर्द का है जहा नशे की ओवरडोज़ से दो नौजवानो की मौत हो गई है। दोनों ही युवक अपने घरों मे अकेले कमाने वाले थे
पंजाब मे बह रहे नशे के छठे दरिया ने आज बरनाला के गाव महल खुर्द मे दो नौजवानों की जिंदगी लील ली है. यहाँ पर नशे की ओवरडोज़ से दो नौजवानों की मृत्यु हो गई है। मृतको के नाम क्रमश सुखदीप सिंह उम्र करीब 28 साल और जसविंदर सिंह उम्र करीब 23 साल है. दोनों ही युवक विवाहित थे. सुखदीप सिंह का बेटा अभी सिर्फ 2 साल का है। यहाँ पर बता दे कि दोनों ही युवक अपने घरों मे अकेले कमाने वाले थे. दोनों नौजवान जोकि आपस मे दोस्त भी थे रात के समय महल कलाँ की अनाज मंडी मे पोहंचे और दोनों ने एक साथ नशा किया। जिसके बाद उन दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. गाव के लोगों मे पुलिस की नाकामी को लेकर रोष पाया जा रहा है।
यहाँ बताने योग्य ये भी है कि जहां पर युवकों की मृत्यु हुई है वहाँ से डीएसपी का दफ्तर और रिहायश महज कुछ गज की दूरी पर है। इस संबंधी गाव वासियो एवं मृतक युवकों के रिशतेदारों ने बताया कि दोनों युवक आपस मे अच्छे दोस्त थे और दोनों एक साथ कही चले गए थे. रात के समय उन्हे किसी का फोन आने पर वह महल कलाँ की अनाज मंडी मे आए तो वहाँ पर दोनों युवक बेहोश पड़े थे. उनमे से एक युवक के पास टीका और सिरिन्ज भी मिली थी जिसके बाद उन दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों की मृत्यु हो गई। उन्होने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन मौतों का ज़िम्मेवार पुलिस प्रशाशन है. वही इस संबंधी थाना महल कलाँ के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक युवकों के वारिसो के बयानो के आधार पर जांच की जा रही है.
उन्होने ने बताया कि नशा तस्करो पर सख्त से सख्त कारवाई की जा रही है. महल कलाँ के एमएलए कुलवंत सिंह पंडोरी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशों का यह व्यापार सरकार की रजामंदी के बिना नहीं हो सकता है और सरकार को नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर सख्त कारवाई करनी चाहिए |