Punjab E News(मुनीष):इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन,लोहारां, कैंट, जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रॉयल वर्ल्ड स्कूल में 'अर्थ डे' के अवसर पर ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री-प्राइमरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में भाग लिया तथा अपनी तस्वीरें स्कूल की फेसबुक पेज में शेयर की। प्री-स्कूल तथा नर्सरी में नन्हें विद्यार्थियों ने पौधारोपण करते हुए तस्वीरें सांझा की। के.जी - I के विद्यार्थियों के लिए फैन्सी ड्रेस गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों ने 'सेवा द प्लैनट' थीम के अंतर्गत अपने परिधान पहन और शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नो टू प्लास्टिक, सेव सेव अर्थ, सेव वाटर, डोंट कट द ट्री आदि संदेश दिए। के.जी-II विद्यार्थियों ने बर्ड फीडर तैयार किए तथा अपने घरों की छत पर रख कर अपनी तस्वीरें विद्यालय के पेज पर शेयर की। पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने भी फैंसी ड्रेस गतिविधि में भाग लिया तथा वीडियो बनाकर अपना संदेश भेजा। सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग गतिविधि में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक कला का प्रदर्शन करते हुए चित्रों द्वारा अपने संदेश भेजे तथा लोगों को अर्थ डे के अवसर पर जागरूक किया।