Punjab E News (Jasvinder Kaur):जम्मू-कश्मीर से लेकर ताजिकस्तान तक तक गुरुवार सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। वहीं National Center for Seismology (NCS) के एक ट्वीट के अनुसार भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से लगभग 125 किमी दूर 170 किमी की गहराई पर आया। हालांकि इन झटकों से किसी जनहानि या अन्य नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। बता दें की भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोग घरों से बाहर निकल आए।