Punjab E News (Nisha Panjalia):आगरा में ताजमहल,किला फतेहपुर सीकरी,एत्माद्दौला और सिकंदरा स्मारकों का दीदार 18 अप्रैल को नि:शुल्क किया जा सकेगा। ऐसा World Heritage Day के अवसर पर किया जा रहा है। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सभी स्मारकों को 18 अप्रैल को नि:शुल्क करने का आदेश जारी कर दिया है।
इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि लोगों को इन धरोहरों के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरूक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे जिनमें स्मारकों को खुरचने, नाम लिखने और पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने से बचने की अपील की जाएगी।