Punjab E News:अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश से भाग रहे हजारों लोगों को निशाना बनाकर किए गए 2 आत्मघाती बम धमाकों और इनमें 100 लोगों की जान जाने के 1 दिन बाद ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकासी उड़ानें शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई है। दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि देश के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने के लिए विदेशी सैनिकों की वापसी की बीते मंगलवार की समय सीमा से पहले और हमले होने की आशंका है।
बता दें की अमेरिका ने बीते बृहस्पतिवार को कहा था कि काबुल से 1,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, वहीं 1,000 अमेरिकी और हजारों अफगान इतिहास के सबसे बड़े हवाई अभियान में से एक में खुद को बाहर निकाले जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं निकासी अभियान की निगरानी कर रही अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेन्जी ने बीते बृहस्पतिवार को कहा था कि करीब 5,000 लोग हवाई अड्डे पर विमानों का इंतजार कर रहे हैं और वहां पहुंचने वालों की संख्या अब और भी बढ़ रही है।