Punjab E News:पंजाब में लगतार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए है। जिसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं अमृतसर की GNDU यूनिवर्सिटी ने भी सभी परीक्षाएं को 31 मार्च तक के लिए पोस्टपोनड कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार GNDU यूनिवर्सिटी ने निर्देश जारी करते हुआ कहा की जो भी परीक्षाएं चल रही थी, सभी को स्थगित कर दिया गया हैं और परीक्षाएं के लिए नई डेटशीट जारी की जाएगी।