Punjab E News:हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लगातार किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों और प्रशासन के बीच बीते मंगलवार को हुई बेनतीजा बातचीत के बाद बुधवार को भी बैठक में कोई हल नहीं निकला। बैठक से बाहर आकर किसान नेताओं ने कहा कि अब करनाल में भी पक्का मोर्चा लगेगा।
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में हजारों किसान सचिवालय के करीब धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि SDM आयुष सिन्हा पर कार्रवाई की जाए, इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक उनकी मांग मानने से इनकार किया है।