Punjab E News:हरियाणा के करनाल में कल होने वाली किसानों की महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लगा दी है। वहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए Internet को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है की इसके साथ ही सुरक्षा के तौर पर हरियाणा पुलिस के साथ ही paramilitary forces को करनाल में तैनात कर दिया गया है।
बता दें की 28 अगस्त को CM खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को 6 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया था। वहीं किसान नेताओं ने कहा था कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया तो वह 7 सितंबर को करनाल की अनाज मंडी में बड़ी महापंचायत आयोजित करेंगे। इसके साथ ही किसानों ने करनाल मिनी सचिवालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी थी।