Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में आए दिन गोलीकांड की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के गोपाल नगर से सामने आया है। जालंधर के गोपाल नगर में फायरिंग होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि गोपाल नगर में साई दास स्कूल की ओर जाते मार्ग पर यह घटना घटी है। कुछ युवकों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की टांग पर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।