Punjab E News (Rajkumar Bhalla):फिरोजपुर के आदर्श नगर में एक विवाह समारोह के दौरान गोली चलने से पूर्व एम. सी. पंकज मंडोरा के घायल होने की ख़बर सामने आई है। जानकारी देते हुए ASI बलजीत सिंह ने बताया कि आदर्श नगर मंदिर वाली गली में एक विवाह समारोह के दौरान किसी एक व्यक्ति की तरफ से फायर किया गया। इसका शर्रा अपने घर के दरवाज़े आगे खड़े पंकज मंडोरा पूर्व एम.सी. के पेट में जा लगा, जिसके चलते वह घायल हो गया, जिसे तुरंत गुरुहरसहाए के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में दाख़िल करवाया गया।
वहीं मौके पर पहुंचे ASI बलजीत सिंह की तरफ से पंकज मंडोरा के बयान दर्ज करके अगली कार्यवाही की जा रही है। इस संबंधित जब पूर्व एम. सी. पंकज मंडोरा के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अकाली वर्कर हूं जबसे चुनाव खत्म हुए हैं तब से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पिछले कुछ समय से मेरे ऊपर हमले भी हो चुके हैं। सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए एम.सी. ने पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करने को कहा है।