Punjab E News (Nisha Panjalia):उदयपुर में एक युवक की हत्या होने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच BJP पार्टी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें एक E-mail मिला है, जिसमें उनकी और उनके परिवार की गर्दन काटने की धमकी दी गई है। जिंदल ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें धमकी भरे तीन E-mail मिले हैं।
इसके साथ ही जिंदल ने ट्वीट किया कि E-mail में मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है,जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल को मार दिया गया था। उन्होंने मुझे डराने के लिए कन्हैया लाल की हत्या का वीडियो भेजा है। जिंदल ने बताया कि E-mail में धमकी दी गई थी कि उन्हें कमलेश तिवारी की तरह मार दिया जाएगा और इससे उन्हें धरती की कोई ताकत बचा नहीं सकती।
बता दें की जिंदल ने पिछले महीने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद ट्वीट किए थे, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। जिंदल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह किसी से मिलने गए तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया था। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी।