Punjab E News:हरियाणा के पूर्व CM एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल में रिहा हो गए है। बताया जा रहा है की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद चौटाला इनेलो सुप्रीमो गुरुग्राम स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए। वहीं ओपी चौटाला की रिहाई के बाद पूरे इनेलो परिवार में खुशी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार पूरे हरियाणा से हजारों की संख्या में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब है की साल 2013 में ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 3 सरकारी अधिकारियों को 3 हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध तरीके से भर्ती के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी।