Punjab E News (Rajkumar Bhalla):जालंधर के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल बहुचर्चित नन रेप केस में रिहा हो गए हैं। वहीं कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया है। बता दें कि नन ने 28 जून, 2018 को पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जालंधर के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल आरोपी थे। इस मामले में अप्रैल, 2019 को चार्जशीट दाखिल की गई थी। हालांकि 40 दिनों के बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी।