Panchkula (punjab e news ) पंचकूला गैंगरेप मामले में पुलिस पर गाज गिर गयी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुुए पुलिस अधिकारियों ने मोरनी थाने के इंर्चाज व चौकी में तैनात एक महिला एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। यह जानकारी डीएसपी पंचकुला रजिंदर मीणा ने दी है। महिला के पति ने आरोप लगाया था कि वह रेप की शिकायत करने चौकी गए थे पर वहा तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन की एक ना सुुनी। जिस के बाद उन्होने मनीमाजरा जा कर पुलिस को शिकायत की।