Chandigarh (punjab e news ) पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के इेंलीजेंस विंग ने आज दविंदर बंबीहा गैंग के 11 गैंगस्टरों को काबू किया है। इस बड़ी का.वाई में पंजाब पुलिस के 7 जिलों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। गैंगस्टरों से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दे कि गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा भी इसी गैंग का मैंबर है। इस गैंग के खिालफ 65 मामले दर्ज है। पुलिस ने इन सबको राजपुरा कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने इन सभी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इनके पास से जो 17 हथियार बरामद हुए हैं