Punjab E News (Nisha Panjalia):कोरोना के चलते सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं, जिसके चलते गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए सभी कॉलेजों की परीक्षाएं 20 से 25 जनवरी तक ऑनलाइन मोड स्तर पर लिए जाएंगे। इसके अलावा लिखित परीक्षाएं 27 जनवरी को शुरू होंगी। इसमें कॉलेजों में पहले, तीसरे, 5वें, 7वें और 9वें सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं लिखित परीक्षाओं की डेटशीट भी ऑनलाइन या ईमेल जरिए जल्द ही बता दी जाएंगी। री-अपीयर या प्राइवेट परीक्षाएं भी रेगलुर परीक्षाओं के साथ ही ली जाएंगी।
इसके साथ ही प्राइवेट व री-अपीयर या अन्य एडिशनय विषयों के लिए ऑनलाइन सूचित किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स की ईमेल या आईडी रजिस्ट्री करनी होगी। परीक्षाएं लेने के लिए सीनियर प्रोफेसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बता दें कि पंजाब या चंडीगढ़ में चल रहे आंदोलन कारण यह परीक्षाएं पोस्टपपोन कर दी गई थी। हड़ताल के चलते टीचर्स हड़ताल पर चल रहे थे, परंतु चुनाव संहिता लगने के कारण अब यह क्लासेस ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। वहीं प्रेक्टिकल परीक्षा लेने वाले टीचर्स की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षाओं के बारे विद्यार्थियों को पूरी तरह से जानकारी पहुंचाएं और यकीनी बनाएं।