Jalandhar (punjab e news ) कांग्रेसी नेता बलवंत शेरगिल की मौत को लेकर काफी हद तक पर्दा साफ़ होता दिख रहा है। सूरी गन हाउस के सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है की शेरगिल काउंटर के उस तरफ बैठे थे जबकि गन हाउस के मालिक के पास उनकी रिवाल्वर थी। दुकानदार रिवाल्वर को चेक कर रहा था की अचानक उससे गोली चल जाती है। शेरगिल मौके पर ही लहूलुहान हो जाते है। शेरगिल के सामने बैठा शख्स घबरा कर बाहर चला जाता है। अपने हाथों से हुई गलती को देख दुकानदार रिवाल्वर को काउंटर पर फेंक शेरगिल को सँभालने में लग जाता है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर गन हाउस के मालिक पी एस सूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
video link