Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब सरकार लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कर रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि गुरदासपुर व पठानकोट जिले की ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर के न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर छापामारी करने पहुंची जहां पुलिस ने बबलीन के घर में उनकी तलाश की लेकिन वह वहां नहीं मिली।
बताया गया कि ड्रग इंस्पेक्टर घर से निकलकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में जा छिपी हैं। पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया। बबलीन कौर पर आरोप है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत एक दर्जा चार कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दर्जा चार कर्मचारी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बबलीन का नाम लिया है। वहीं पुलिस को भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में अहम दस्तावेज भी हासिल हुए हैं, जिनकी गहराई से जांच की जाएगी।